लखनऊ:-
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुलाई बैठक
विश्वेश्वरैया हाल में आज 11:00 बजे होगी बैठक-
बैठक में एक्सप्रेस वे /हाईवे/ पीडब्ल्यूडी के बड़े निर्माण कार्य/ अन्य विभागों के बड़े कार्य, जहां सभी कर्मचारी एक दायरे में कार्य कर सकते हैं, कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए होगा विचार
लॉकडाउन, उसके उपरांत 15 अप्रैल व बाद की स्थितियों पर व्यापक चर्चा के लिए बुलाई गई है बैठक-
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की अध्यक्षता में बनाई गई है पहली कमेटी
बैठक में यूपीडा/ लोक निर्माण /ग्रामीण अभियंत्रण/ परिवहन/ नगर विकास/ निर्माण निगम /सेतु निगम /जल निगम के उच्चाधिकारियों को बुलाया गया
निर्माण कार्य करने से पहले कौन-कौन सी आएंगी समस्या और उसके लिए क्या करना होगा, इस पर भी होगा विचार